Bihar Election : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर चिराग की जिद से एनडीए में गहराया संकट

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों प्रमुख गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। एनडीए में सीट बंटवारे का काम पूरा करने के लिए बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दो दिनों पहले एनडीए सहयोगियों जीत राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से पटना में मुलाकात की थी। इसके अलावा, गठबंधन के एक और अहम सहयोगी चिराग पासवान से भी मुलाकात की संभावना है। माना जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान की चिराग पासवान के साथ आज ही किसी समय बैठक हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे में दो मुख्य मुद्दे हैं: पहली, सभी पार्टियों के खाते में जाने वाली सीटों की संख्या तय करना; और दूसरी, उन सीटों को चिन्हित करना। सूत्रों का कहना है कि एनडीए में सीटों की संख्या को लेकर अधिकांश सहमति बन चुकी है, लेकिन किस पार्टी को कौन सी सीट मिलेगी, इसको लेकर पेंच फंसा है। कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर दो सहयोगी दल दावा कर रहे हैं।

किस सीट पर लोजपा का दावा?

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में जमुई लोकसभा सीट के तहत आने वाली चकाई और सिकंदरा विधानसभा सीटों पर सीधा दावा किया। चकाई से वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं, जो नीतीश कुमार सरकार में मंत्री भी हैं। वहीं, सिकंदरा विधानसभा सीट वर्तमान में जीतन मांझी की पार्टी के विधायक के पास है। इन दावों के चलते इन सीटों पर पेंच फंस सकता है। इसी तरह, गोविंदगंज और महनार जैसी सीटों पर भी पेंच फंसा है।

किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?

जहां तक सीटों की संख्या का सवाल है, मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू को 103 सीटें, बीजेपी को 102, एलजेपी (रामविलास के नेतृत्व वाली) को 25, मांझी की पार्टी हम को 8, और कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 5 सीटें मिल सकती हैं। अंतिम निर्णय के आधार पर इन सीटों में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

एनडीए गठबंधन के तमाम सहयोगी दलों के नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान और ललन सिंह कल रात ही दिल्ली आ गए हैं, जबकि आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान की चिराग पासवान से मुलाकात के बाद इन नेताओं की एक सामूहिक बैठक हो सकती है, जिसमें सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें