
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस क्रम में कई दावेदारों के नाम चर्चा का विषय बन रहे हैं, जिनमें से एक नाम लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर का भी जुड़ चुका है। खबर है कि मैथिली ठाकुर 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। यह चर्चाएं तब तेज हुईं जब बिहार में उनके बीजेपी नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें उनके पिता भी मौजूद थे।
मैथिली ठाकुर ने कहा- ‘मैं अपने गांव से चुनाव लड़ूंगी’
जबलपुर पहुंची भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने चुनाव लड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं भी टीवी पर ये सब देख रही हूं। हाल ही में मैं बिहार गई थी और मैंने नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलने का मौका मिला। हमने बिहार के भविष्य पर चर्चा की। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। देखते हैं क्या होता है। मैं अपने गांव के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहूंगी, क्योंकि मुझे उससे बहुत लगाव है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मैं देश के विकास में हर संभव योगदान देने के लिए पूरी ताकत से खड़ी हूं।”
क्या है मामला?
दरअसल, भाजपा नेता विनोद तावड़े ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से रविवार को तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज के दौरान, जब परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बेटी, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी, बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान अपेक्षा करती है। बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को अनंत शुभकामनाएं!”
यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा