
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है। माना जा रहा है कि सभी दल अपने प्रत्याशियों का नामांकन आज दाखिल करेंगे। अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन दलों ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है।
बिहार चुनाव को लेकर सरकार और राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा है कि “विकास ही हमारी पहचान है। हमारा ध्यान महिला सुरक्षा और युवाओं के रोजगार पर है।”
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल उठे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा है कि “अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने 10वीं कक्षा पास की है या नहीं।”
पूर्व सांसद और जोगीहाट से चार बार विधायक रहे सरफराज आलम ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना