Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले JDU को इस विधायक ने दिया झटका, RJD में हुए शामिल; 951 वोटों से जीता था चुनाव

Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को एक बड़ा झटका लगा है। खगड़िया जिले की परबत्ता विधानसभा सीट से जदयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया।

राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. संजीव को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, सदर विधायक छत्रपति यादव, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा भी मौजूद थे।

राजद में शामिल होने के बाद, डॉ. संजीव कुमार ने जदयू और नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में झूठे आरोप में फंसाया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जदयू और नीतीश कुमार उन्हें सरकार गिराने का सूत्रधार मानते थे, जिसकी वजह से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था। इस अपमान और झूठे आरोपों से तंग आकर, उन्होंने यह फैसला लिया है।

यह पाला बदलने की घटना उस समय हुई है जब बिहार में आगामी चुनाव की घोषणा होने वाली है। डॉ. संजीव का राजद में जाना सत्ताधारी गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। परबत्ता क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले इस विधायक का इस कदम से राजद को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

तेस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि डॉ. संजीव के आने से पार्टी को बल मिलेगा और बिहार के बदलाव की लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा। इस घटनाक्रम के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है, और यह माना जा रहा है कि आनेवाले दिनों में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में अब नहीं होगा पलायन! पीएम मोदी बोले- ‘NDA सरकार युवाओं को राज्य में दे रही रोजगार के अवसर’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें