महागठबंधन में अब सब ठीक! तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस; गहलोत के आते ही सुलझ गया मसला

Tejasvi Yadav CM Face : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की आज यानी गुरुवार को महत्‍वपूर्ण पत्रकार वार्ता है। इसको लेकर एक पोस्‍टर जारी किया गया है, जिसमें सिर्फ तेजस्‍वी यादव की ही तस्‍वीर है। इस तरह यह तय हो गया है कि महगठबंधन के नेता तेजस्‍वी यादव ही हैं।

बिहार में सत्‍तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में पहले से ही किसी तरह का नेतृत्‍व संकट नहीं रहा। सीट शेयरिंग का मसला भी समय रहते सुलझा लिया गया है। दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन में नेतृत्‍व से लेकर सीट शेयरिंग तक खींचतान जो मची थी उसपर विराम लगता दिख रहा है। महागठबंधन में भी सबकुछ पटरी पर आता दिख रहा है। इन सबके बीच यह भी साफ हो गया है कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी संशय लगभग खत्‍म हो चुका है। तेजस्‍वी को खुले तौर पर गठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे के रुप में स्वीकार कर लिया गया है।

तेजस्वी यादव ही होंगे फेस?

अब महागठबंधन के मंच पर जिस तरह से केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है उससे कई सियासी संकेत साफ मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि महागठबंधन में तेजस्वी को लेकर सहमति हो गई है। हालांकि, कांग्रेस या सीपीआई की तरफ से अभी इसपर कुछ भी खुलकर नहीं कहा गया है। लेकिन कई बार तस्वीरें हकीकत भी बयां करती हैं। अब देखना होगा कि इस तस्वीर की अंदर की कहानी क्या आती है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार यानी को महागठबंधन में किसी भी तरह के विवाद से इनकार करते हुए कहा था कि 23 अक्टूबर तक सब कुछ साफ हो जाएगा। तेजस्वी यादव ने पटना में महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच जारी मतभेद पर कहा था कि कोई विवाद नहीं है। 22 अक्‍टूबर को अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद गहलोत बाहर निकले तो उन्होंने इतना ही कहा कि सब ठीक हो जाएगा। राजद और कांग्रेस के अलावा आईएनडीआईए गठबंधन के अन्य घटक दल यानी वाम दल, वीआईपी आदि के नेताओं की भी आपस में बैठक होने की पूरी संभावना है।

महागठबंधन के घटक दल गुरुवार को एकता प्रदर्शित करने के साथ ही संयुक्‍त रूप से प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगे।

यह भी पढ़े : विधवा को ढूंढ रहा सुप्रीम कोर्ट… 2002 में हुआ था ट्रेन हादसा; अब 23 साल बाद मिलेगा मुआवजा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें