
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का संयुक्त घोषणा पत्र तो जारी किया जाएगा ही, लेकिन इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान अपने समर्थकों और जनता के नाम अपना संकल्प पत्र भी जारी करेंगे।
इसके लिए चिराग पासवान के निर्देश पर पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के एक सदस्य के अनुसार, चिराग पासवान ने नया बिहार, युवा बिहार और विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है। इसी आधार पर पार्टी द्वारा संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है।
चिराग का चुनावी संकल्प पत्र बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट के रूप में जनता से वादों पर आधारित होगा। इसमें युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार और नई नौकरियों के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार की गारंटी जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल होंगे।
संकल्प पत्र में हर जिले में जरूरत के अनुसार फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, समान कार्य के लिए समान वेतन, प्रत्येक प्राइवेट स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए सीटें आरक्षित करने, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और निर्धारित समय सीमा में नियमों का सख्ती से पालन करवाने का वादा भी शामिल रहेगा।
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : गिरफ्तारी के सोनम वांगचुक की पत्नी बोली- ‘मेरे पति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार..’