
Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी माहौल तेज होने के साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर सियासी हलकों में हलचल बढ़ गई है। दोनों प्रमुख गठबंधन – एनडीए और महागठबंधन – अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं, जबकि एनडीए में सीटों के बंटवारे का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसकी घोषणा शनिवार शाम तक किए जाने की संभावना है।
एनडीए में सीट बंटवारे का समीकरण तय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार शाम पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी, और प्रत्याशियों की नामांकन सूची चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी। इससे पहले, भाजपा के कई नेता और संभावित उम्मीदवार दिल्ली में कैंप कर रहे हैं, ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए।
महागठबंधन में टूट-फूट की संभावना
दूसरी ओर, दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि महागठबंधन के भीतर आने वाले 2-3 दिनों में भगदड़ मचने वाली है। उनका कहना है कि कई बड़े नेता और विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस संदर्भ में, उन्हें बताया गया है कि शुक्रवार शाम ही दिल्ली बुलावा आया है, जहां वे महागठबंधन में मतभेदों को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
कल जारी होगी उम्मीदवारों की सूची
सूत्रों के अनुसार, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को प्रस्तावित है, जबकि संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को होने की संभावना है। इन बैठकों के बाद ही पार्टी प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस बीच, टिकट के इच्छुक कई विधायक और संभावित प्रत्याशी दिल्ली पहुंचकर अपनी तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों को नहीं मिली एंट्री, हो रही आलोचना