Bihar Election 2025 : JDU के बाद RJD ने भी की बड़ी सफाई! पार्टी से 27 नेताओं को निकाल फेंका बाहर; एग्जिट पोल पूरी तरह बैन

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों से पहले चुनाव आयोग ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स, न्यूज चैनलों और डिजिटल नेटवर्क्स को सख्त चेतावनी जारी की है। आयोग ने चुनाव प्रचार के साइलेंस पीरियड और एग्जिट पोल से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

राजद में बड़ी कार्रवाई

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 27 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। इनमें दो विधायक परसा से छोटे लाल राय और गोविंदपुर से मोहम्मद कामरान सहित पांच पूर्व विधायक, विधान परिषद के पूर्व सदस्य और अन्य नेता शामिल हैं। पार्टी ने आरोप लगाया है कि ये नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे या अन्य उम्मीदवारों का समर्थन कर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के निर्देश पर इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

इन नेताओं में नरपतगंज के पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक अनिल सहनी, बड़हरा के पूर्व विधायक सरोज यादव, विधान परिषद के पूर्व सदस्य गणेश भारती, परिहार की पूर्व मुखिया रितु जायसवाल, और अन्य नाम शामिल हैं।

चुनाव आयोग के सख्त निर्देश

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कड़े नियम लागू किए हैं। आयोग ने धारा 126(1)(बी) के तहत मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले तक किसी भी प्रचार सामग्री या प्रसारण पर रोक लगा दी है। इसका अर्थ है कि टीवी, रेडियो, अखबार, डिजिटल प्लेटफॉर्म आदि पर किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल के पक्ष या विपक्ष में चर्चा, बहस या प्रचार संबंधी कार्यक्रम कानूनन प्रतिबंधित होंगे। 

साथ ही, आयोग ने धारा 126ए का हवाला देते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि एग्जिट पोल का संचालन और प्रकाशन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह रोक 6 नवंबर सुबह 7 बजे से 11 नवंबर शाम 6:30 बजे तक लागू रहेगी। 

यह भी पढ़े : बेरहम टीचर ने मारा थप्पड़ तो छात्र के कान का पर्दा फट गया! मुरादाबाद में मदरसे के बाद अब स्कूल में बर्बरता के विवाद ने पकड़ा तूल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें