Bihar Election 2020: बिहार में कहां-कहां चुनाव लड़ेगी भाजपा, यहाँ देखिये 121 सीटों की पूरी लिस्ट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election ) को लेकर राजनीतिक दल अपनी पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने उन सीटों की सूची जारी कर दी, जिस पर पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एनडीए की भाजपा के खाते में मिली 121 विधानसभा सीटों की सूची जारी की। 

बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर मंगलवार को एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए। इस दौरान एनडीए में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान किया गया। जहां बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 122 सीटें मिलीं, वहीं भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान यह भी ऐलान किया गया कि वीआईपी पार्टी को भाजपा अपने कोटे से सीटें देगी, जबकि जदयू ने हम पार्टी को अपने कोटे की 7 सीटें दीं।

इस मौके पर भाजपा के बिहार अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है और वीआईपी से भी सकारात्मक बातचीत जारी है। जायसवाल ने आगे बताया कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार जी ही हैं। उनकी अनुमति के बिना एनडीए में ना कोई आ सकता है और ना ही जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार जी ही हैं और सभी से अनुरोध करता हूं कि वह किसी भ्रम में ना रहें। यह गठबंधन अटूट है।

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एकजुट होकर लड़ेगी। यह स्पष्ट है कि इस चुनाव में भाजपा और जदयू के साथ जो दो और पार्टियां हैं, तीन-चौथाई बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगी। एकबार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण की नीतियों से देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए की प्रदेश सरकार ने राज्य के विकास के नए पायदान पर पहुंचाया है। फिर एनडीए की सरकार बनेगी और विकास की यह निरंतरता जारी रहेगी।

इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं। जो उनको नेता मानेगा, वही एनडीए में रहेगा। जो चार दल इस गठबंधन में हैं, वे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जरूरत पड़ी तो हम चुनाव आयोग से भी यह बात कहेंगे।

बता दें कि बिहार में भाजपा के खाते में आई 121 सीटों में पूर्वी चंपारण की 17, सीतामढ़ी की चार, मधुबनी की छह, अररिया की चार, किशनगंज की दो, पूर्णिया की तीन, कटिहार की चार, सहरसा की दो, दरभंगा की छह, मुजफ्फरपुर की सात, गोपालगंज की तीन, सिवान की चार, सारण की छह, वैशाली की चार, समस्तीपुर की तीन, बेगुसराय की तीन, भागलपुर की चार, बांका की दो, मुंगेर-नालंदा की एक-एक, पटना की 10, भोजपुर की चार, बक्सर की दो, कैमूर की चार, औरंगाबाद की दो, गया की चार और जमुई की एक सीट समेत अन्य स्थानों की सीटें भी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें