Bihar : CM नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, बोले- ‘2020 में सात निश्चय-2 में देंगे 10 लाख नौकरी’

79th Independence Day : आज हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया, तिरंगे को सलामी दी, परेड का निरीक्षण किया और विभागों की झांकियों का अवलोकन किया।

नीतीश कुमार का संदेश

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “2005 की तुलना में अब हत्या, लूट, अपहरण और डकैती की घटनाओं में काफी कमी आई है। अब डर का माहौल नहीं है। लोग देर रात तक बाजारों में सुरक्षित तरीके से काम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का मिशन जारी रखा है। उन्होंने कहा कि “2020 में सात निश्चय-2 के तहत हमने तय किया था कि 10 लाख नौकरी और रोजगार देंगे। अब यह संख्या बढ़ते हुए अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।”

उन्होंने आगे कहा, “स्कूलों की संख्या बढ़ी है, शिक्षकों की कमी दूर हुई है। लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक और साइकल योजना चलाई गई। 12वीं पास पर 25 हजार और ग्रेजुएट पर 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।”

सीएम नीतीश ने कहा, “2006 से अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों का प्रावधान किया गया है। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में औसतन 11,600 मरीज आते हैं। पीएमसीएच को 5400 बेड और अन्य मेडिकल कॉलेजों को 2500 बेड का विस्तार किया जा रहा है। राज्य में सड़कों और पुलों का निर्माण हुआ है। अब पटना पहुंचने में पांच घंटे से भी कम समय लगता है। हर घर में नल का जल और बिजली पहुँचाई जा चुकी है। सात निश्चय-2 के तहत भी काम जारी है।”

यह भी पढ़े : Kishtwar Cloudburst : धराली के बाद किश्तवारा में आसमानी तबाही! 52 लोगों की मौत, 120 लोग घायल, 200 से ज्यादा लापता; पीड़िता बोली- ‘मैं कार में फंसी थी, मां बिजली के खंबे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल