बिहार मंत्रिमंडल बैठक : नीतीश कुमार की इमरजेंसी बैठक! आज है आखिरी मीटिंग, चुनाव से पहले हो सकते हैं बड़े फैसले

Bihar Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर 3:30 बजे अचानक एक जरूरी बैठक बुलाई है। यह बैठक अब तक की आखिरी बैठक मानी जा रही है, इसलिए राजनीति और प्रशासन दोनों जगह इसकी खास अहमियत है। आचार संहिता लागू होने से पहले इस बैठक में कई ऐसे फैसले हो सकते हैं, जिनका असर सीधे जनता पर पड़ेगा।

बैठक में क्या-क्या मुद्दे हो सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में मुख्य रूप से लंबित विकास कार्यों, वेतन बढ़ाने, नई भर्तियों, महिलाओं को रोजगार देने वाली योजनाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई प्रस्ताव पर बात हो सकती है। बताया गया है कि प्रशासनिक और वित्तीय मसलों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है ताकि इन्हें जल्दी लागू किया जा सके।

महिलाओं को बड़ी सुविधा

मीडिया खबरों और सरकारी संदेशों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आज महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं को फायदा दिया जाएगा। हर महिला खाताधारक को 10,000 रुपये दिए जाने की तैयारी है। इस तरह कुल रकम लगभग 2,500 करोड़ रुपये होगी, जिसे सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजा जाएगा। इसे ‘संकल्प’ के नाम से कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

बैठक में कौन-कौन मौजूद रहेंगे

सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम और बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 अक्टूबर को पटना आएंगे। वह चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही बिहार में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।

यह भी पढ़े : कफ सिरप ने छीन ली जिंदगी! रिपोर्ट में खुलासा- दवा पीने से फेल हुई बच्चों की किडनी, छिंदवाड़ा में 9 बच्चों समेत कुल 11 की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें