बिहार : एएनएम के 5006 पदों पर बंपर भर्ती, NHM ने जारी किया नोटिफिकेशन जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता सैलरी व अन्य डिटेल्स

पटना: सरकारी नौकरी का सपना देख रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य स्वास्थ्य समिति State Health Society, बिहार ने नेशनल हेल्थ मिशन NHM के तहत असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी ANM के 5006 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

इन पदों पर चयन होने वाली उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों Urban PHCs और सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों Sub-Centres में की जाएगी।

रिक्त पदों का विवरण Bihar ANM Vacancy 2025 Details

पद का नामसंख्या
एएनएम (HSC)4197
एएनएम (RBSK)510
एएनएम (NUHM)299
कुल5006

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी ANM का 2 वर्षीय प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स पास होना चाहिए।

उम्मीदवार का नाम बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल BNRC में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को

सामान्य,EWS,BC,EBC वर्ग: न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों: अधिकतम आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट

SC,ST वर्ग: अधिकतम आयु 42 वर्ष

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
सामान्य / BC / EBC / EWS₹500
महिला उम्मीदवार (आरक्षित/अनारक्षित, बिहार निवासी)₹125
SC / ST (बिहार निवासी)₹125
राज्य के बाहर के सभी वर्ग₹500
दिव्यांग (40% या अधिक)₹125

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट CBT के माध्यम से किया जाएगा।

परीक्षा की तिथि और अन्य निर्देश बाद में वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।

सैलरी

चयनित एएनएम को प्रति माह ₹15,000 का वेतन दिया जाएगा।

नियुक्ति शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएगी।

आवेदन कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. Bihar ANM Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक विवरण भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ: 14 अगस्त 2025 (सुबह 10:00 बजे)

आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025 (शाम 6:00 बजे)

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल