
- रामबाग चौड़ी में फायरिंग से हड़कंप, जदयू नेता पप्पू सिंह पर जानलेवा हमला
- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष हैं पप्पू सिंह, बाल-बाल बचेबाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं
- गोलियां, बुलेट और खिड़की के शीशे चकनाचूर
- पुलिस ने मौके से बरामद किए चार खोखे, जांच तेज
बिहार। मुजफ्फरपुर के रामबाग चौड़ी इलाके में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार बदमाशों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष और जदयू महानगर उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में पप्पू सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी बुलेट बाइक और घर की खिड़की गोलियों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना रात करीब पौने नौ बजे की है। पप्पू सिंह रिसेप्शन से लौटकर हाल में बैठे थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और बाहर से सीधे फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पप्पू सिंह और उनके दो परिचित जान बचाकर छत की ओर भागे।
मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम की चार गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो संदिग्ध बदमाशों की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस अब उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पप्पू सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं और उन्होंने बताया कि घटना से पहले मोहल्ले के लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को बाइक पर उनके घर के आसपास घूमते देखा था। आशंका है कि बदमाश एक घंटे से रेकी कर रहे थे।
हमले के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पप्पू सिंह ने इसे सामाजिक वर्चस्व से जुड़ा मामला बताया है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।