
Bihar : पटना सिटी में शहीद भगत सिंह चौक के पास दिनदहाड़े युवकों के दो गुटों में चाकूबाजी हुई। इस घटना में 18 वर्षीय बिट्टू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि राकेश कुमार और अंकित कुमार घायल हो गए।
पुलिस ने मुख्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है, जिससे इलाके में आक्रोश है।
चौक थाना से कुछ दूरी पर अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके शहीद भगत सिंह चौक के समीप हीरानंद शाह गली में सोमवार को दिनदहाड़े युवकों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी होने लगी। इस दौरान लोगों के बीच भगदड़ मच गई। चाकू लगने से एक ही गुट के तीन युवक जख्मी हो गए। इन्हें इलाज के लिए पास के श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के क्रम में संपतचक बैरिया निवासी 18 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की मौत हो गई। जख्मी ममेरे भाई राकेश कुमार का इलाज जारी है। एक अन्य जख्मी युवक अंकित कुमार का नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े : Lucknow KGMU : लव जिहाद के आरोपी डॉक्टरों को PFI कर रहा था फंडिंग, जाकिर नाईक आदर्श का निकला कनेक्शन












