
Bihar Politics : बिहार में राजनीतिक फेरबदल जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश प्रसाद चौरसिया अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए हैं। यह कार्यक्रम राजद के प्रदेश कार्यालय में हुआ।
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन ने चौरसिया और उनके समर्थकों का स्वागत किया और उन्हें राजद की सदस्यता रसीद सौंपी। इस मौके पर डॉ. हसन ने चौरसिया को लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर लिखी पुस्तक ‘गोपालगंज से रायसीना’ भी भेंट की।
इस अवसर पर डॉ. हसन ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश चल रही है, जिसका सभी को मिलकर डटकर मुकाबला करना होगा। इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल और संजय यादव भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : स्कूल डायरेक्टर ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा खुद का अश्लील वीडियो, महिला के साथ कर रहा था गंदा काम