Bihar : चुनाव से पहले बड़ा फैसला…इन 6 नेताओं की बढ़ी सुरक्षा..जाने कौन किस श्रेणी के घेरे में रहेंगे

Bihar Election : आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने छह प्रमुख नेताओं की सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जदयू एमएलसी नीरज कुमार शामिल हैं। सोमवार सुबह गृह विभाग की विशेष शाखा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। सरकार ने बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और जनसभाओं में उमड़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को Z+ सुरक्षा
पहले Z श्रेणी में रहने वाले सम्राट चौधरी को अब Z+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। साथ ही, उन्हें ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) टीम का भी सहयोग मिलेगा, जो कार्यक्रम स्थल का पहले से निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की पुष्टि करेगी।

तेजस्वी यादव की सुरक्षा Z श्रेणी में अपग्रेड
पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा Y+ से बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है। विधानसभा सत्र के दौरान राबड़ी देवी ने तेजस्वी पर हमले की आशंका जताई थी, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठी थी।

पप्पू यादव और प्रदीप सिंह को Y+ सुरक्षा
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह दोनों को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पप्पू यादव लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और नीरज कुमार को Y श्रेणी सुरक्षा
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जदयू एमएलसी नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

ये भी पढ़े – Monsoon Session : संसद में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल