
Bihar Bandh : बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वारा 5 घंटे का बिहार बंद बुलाया गया था, जिसके दौरान पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ गाली देने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में आज पांच घंटे का बंद का आह्वान किया है। यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के साथ-साथ एनडीए के अन्य सहयोगी दल भी शामिल हैं, जैसे जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा। बंद की अगुवाई भाजपा महिला मोर्चा को सौंपी गई है, जो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी।
एनडीए की ओर से घोषित बिहार बंद का असर अररिया जिला में सुबह से ही है।अररिया में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में अररिया शहर सहित संपूर्ण जिले में भाजपा कार्यकर्ता बिहार बंद को सफल बनाने में लगे हैं।फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के साथ भाजपा और जदयू नेताओं का अलग अलग समूह बाजार बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे और बाजार को बंद कराया। भाजपा नेता शंभू साह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद कराया और नारेबाजी करते हुए बाजार का भ्रमण किया।शहरी क्षेत्र के अलावा कस्बाई इलाकों में भी बाजार बंद कराने के लिए भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए है।
मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के मंच पर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली दिया गया,जो बर्दाश्त से बाहर है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिवंगत मां को गाली दिया जाना, विपक्षी दलों के चाल,चरित्र को दर्शाता है और यह गाली संपूर्ण मां के लिए गाली है,जिसके प्रतिकार स्वरूप भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों के नेता सड़क पर उतरे हैं।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मां का सम्मान करना भारत की परंपरा है… यदि हमारी पार्टी का कोई सदस्य इस तरह की भाषा का प्रयोग करता, तो हम सख्त कार्रवाई करते और माफी मांगते। बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को कड़ा जवाब देगी।”
संजय मयूख ने कहा, “बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बंद में बिहार की माताएं और बहनें शामिल हैं। आप गाली देकर भाग नहीं सकते। बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जमकर जवाब देगी।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू प्रसाद साह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली का अपमान हिन्दुस्तान नहीं सहेगा।विपक्षी नेताओं के इस करतूत का प्रतिकार बिहार के हरेक नागरिक कर रहे हैं।उन्होंने बंद को सफल बनाने की दिशा में कारोबारियों की सहभागिता पर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
बंद को सफल बनाने में विधायक समेत सुमन सिंह,मनोज झा,धीरज पासवान,बीरेंद्र प्रसाद मिंटू,गुंजन सिंह,संदीप कुमार,सुरेश केशरी,केशव सिंह,मनीष सिंह,अमित निराला, मोदानन्द दास,मनोहर मंडल, लालो ठाकुर,सूरज टुनटुन,मनोज सोनी,प्रेम केशरी,आयुष कुमार,प्रवीण कुमार,रमेश सिंह,राहिल खान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराया।
यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’