बिहार विधानसभा : बोलते रहिए अंड-बंड, हम नहीं सुनेंगे! सदन में नीतीश कुमार ने तेजस्वी को खूब सुनाया

Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई। तेजस्वी यादव के इस भाषण पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए।

मुख्यमंत्री ने सदन में तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे हैं। पहले क्या थे, सिर्फ मुख्यमंत्री। हम लोग आप लोगों के साथ थे, लेकिन आप लोग सही नहीं कर रहे थे, इसलिए हम ने साथ छोड़ दिया। भाई वीरेंद्र ने पूछा, “दवा का असर खत्म हो गया क्या?” तो मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सब बातें करने की नहीं हैं। अब चुनाव का समय है, हमने बहुत काम किया है, यह सब जनता देख रही है। कुछ महीनों में चुनाव है, जनता ही तय करेगी।”

नीतीश कुमार ने पूछा, “क्या महिलाओं के लिए कोई काम किया गया था?” उन्होंने कहा, “अगर चुनाव लड़ना है तो लड़िए, लेकिन उल्टे-सीधे बोलते रहिए। हमने महिलाओं के लिए 2005 के बाद बहुत कुछ किया है। तीन-चार महिला विधायक हैं, हमने महिलाओं के लिए काफी काम किया है।”

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाए जाने की खबरों को लेकर सूबे में राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है। बुधवार को विधानसभा सत्र में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई। इस दौरान, सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “यहां बेवजह का हंगामा किया जा रहा है। चुनाव लड़िए, जितना बोलना है बोलिए। पहले कोई महिला को कुछ नहीं दिया था। हमने ही 50 प्रतिशत का आरक्षण शुरू किया, 2006 से। मुस्लिमों के लिए भी हमने हर काम किया।”

सदन में अचानक हंगामा बढ़ते देख, नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान अपनी सीट से उठे और लालू यादव के राज पर हमला बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, “2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं था। महिलाओं को हमने आरक्षण दिया। आप लोगों ने कुछ भी नहीं किया। हम आप लोगों के साथ थोड़े समय के लिए थे, फिर आप लोग ठीक से काम नहीं कर सके, इसलिए वापस आ गए। आप चुनाव में जाइए, जनता ही तय करेगी।”

SIR के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा, “अगर चुनाव लड़ना है, तो लड़िए। चुनाव के दौरान जितना बोलना है बोलिए। हमने महिलाओं के लिए 50% आरक्षण शुरू किया। मुस्लिमों के लिए भी हमने बहुत काम किया। हमने शुरू से सबके हित में काम किया है। बीच में तो बस बड़ाई कर रहे थे। पटना शहर में भी शाम को बाहर निकलना आसान हो गया है, पहले से स्थिति बिलकुल बदल गई है।”

यह भी पढ़े : SIR पर चाचा-भतीजे का जुबानी वॉर! नीतीश कुमार बोले- ‘तुम अभी बच्चे हो’ तो तेजस्वी ने कहा- ‘आपसे हमे कुछ नहीं कहना’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप