Bihar : सिवान में ASI का मर्डर! गला रेत कर हत्या के बाद खेत में फेंका शव

Bihar : बिहार के सिवान जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां दरौंदा थाने में पोस्टेड असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) अनिरुद्ध कुमार की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनका शव रहर के खेत से बरामद किया गया है।

यह घटना जिले में हड़कंप मचा देने वाली है, क्योंकि हत्या की इस जघन्य घटना ने पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मचा दी है। जानकारी के मुताबिक, अनिरुद्ध कुमार दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव नवका टोला गांव में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक एएसआई का शव खेत में पड़ा पाया गया, जहां उनकी गर्दन पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। हत्या का तरीका बहुत ही निर्मम और जघन्य है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि हत्यारों ने उनकी गला रेत कर उनकी हत्या की है।

घटना के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ महाराजगंज ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने लगे दारोगा! लखनऊ में दो लाख की घूस लेते हुए चौकी प्रभार गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें