
Bihar : बिहार के बख्तियारपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक महिला कृषि अधिकारी के अचानक लापता हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि महिला अधिकारी अर्यमा दीपति की शादी को मात्र 22 दिन ही हुए हैं। वह अथमलगोला प्रखंड के कृषि भवन में बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) के पद पर कार्यरत थीं। अब बिहार के सीवान में मिली हैं।
बता दें कि अर्यमा दीप्ति, जो शुक्रवार शाम 4:00 बजे से लापता थीं, उन्हें पुलिस ने 36 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। पुलिस ने उन्हें सीवान से खोज निकाला और बख्तियारपुर थाने ले आई। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है। अर्यमा का बयान कोर्ट में दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार शाम को ऑफिस से काम खत्म कर महिला अधिकारी घर जाने के दौरान अचानक लापता हो गईं। उनके भाई ने इसकी जानकारी बख्तियारपुर थाने को दी है और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, महिला अधिकारी ने शुक्रवार शाम को ऑफिस बंद करने के बाद ऑटो लिया, ताकि वह अथमलगोला से पटना के बख्तियारपुर स्थित अपने आवास पहुंच सकें। कुछ दूर जाने के बाद उनका मोबाइल फोन अचानक स्विच ऑफ हो गया। घर नहीं पहुंचने और फोन बंद मिलने पर परिजनों को चिंता हुई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी है। अथमलगोला से लेकर बख्तियारपुर तक के इलाकों के CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी खोजबीन और छापेमारी की जा रही है। पटना पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है।
परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अधिकारी से शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक बातचीत हुई थी। उसके बाद से उनका फोन लगातार बंद जा रहा है। उनके पति, जो कि चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी रोज की तरह ही सुबह 9:30 बजे घर से निकली थीं, लेकिन वह वापस नहीं लौटीं।
पुलिस ने जांच शुरू की तो अर्यमा दीप्ति की लोकेशन फतुहा में पाई गई। पुलिस ने यहां से एक कॉल की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने आर्यमा कोे छपरा से बरामद कर बख्तियारपुर थाने लेकर आ गए। पुलिस अब आर्यमा से आगे की पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : भाजपा पार्षद के पति पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता को धमकाकर बोला- ‘मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता’; Video वायरल













