Bihar Accident : सारण में CISF जवानों को लेकर जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 से अधिक घायल

Bihar Accident : बिहार के सारण जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में CISF के 20 से अधिक जवान घायल हो गए हैं। आरा-छपरा मार्ग पर वीर कुंवर सिंह सेतु के पास बालू लदे एक ट्रक ने जवानों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, CISF के जवान ड्यूटी के सिलसिले में रोहतास के डेहरी से सिवान की ओर जा रहे थे। बस में तकनीकी खराबी के कारण पुल पर रुक गई थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बस के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का अगला भाग भी चूर-चूर हो गया। हादसे में बस चालक समेत 22 जवान चोटिल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों की जानकारी

  • हेड कांस्टेबल राजेश कुमार (गंभीर चोट, सिर पर गहरी चोट)
  • कांस्टेबल अमित सिंह (हाथ टूटा, सदर अस्पताल रेफर)
  • कांस्टेबल सुनील यादव (सीने में चोट, प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज)
  • अन्य 19 जवान मामूली चोटों के साथ इलाजरत हैं।

घायल जवान ने बताया कि वे ड्यूटी पर जा रहे थे। बस अचानक रुक गई और इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

सारण के एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है। बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : प्रशांत किशोर बोले- खुद नहीं लड़ूंगा बिहार चुनाव, अगर जनसुराज जीती तो…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें