बिहार में गजब खेला! 6 मुर्दों ने भरा मतदाता कार्ड का फार्म, पुनरीक्षण के बाद भी धांधली…

Bihar Voter List : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में हुई लापरवाही का सच परत दर परत उजागर होता जा रहा है। एक अगस्त को जारी मतदाता सूची के अनुसार कुमारखंड प्रखंड के बूथ संख्या 226 और 227 की जांच में एक-दो नहीं बल्कि छह मृत व्यक्तियों के फॉर्म भरने का मामला प्रकाश में आया है।

वहीं, इन दोनों बूथों पर ससुराल में रह रही 26 से अधिक बेटियों ने भी पुनरीक्षण फॉर्म भरकर अपना नाम आरक्षित करा लिया है। इनमें कोई 15 साल से तो कोई पांच साल से ससुराल में रह रही है। इतना ही नहीं, चार मतदाता ऐसे भी हैं, जिनके नाम दो जगहों पर दर्ज हैं और ई-पीआईसी भी जारी है।

पश्चिम बंगाल के निजी स्कूलों के संचालक भी पुनरीक्षण फॉर्म भरने से पीछे नहीं हटे। इतना ही नहीं, एक घर में तीन अलग-अलग जाति और धर्म के लोग भी मौजूद हैं।

पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी एक दंपत्ति का नाम भी मतदाता सूची में शामिल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी, एसटी सेंट मैरी स्कूल के निदेशक रेमंड माइकल और उनकी पत्नी रीना माइकल का नाम क्रमांक-317 और मकान क्रमांक-92 पर दर्ज है। यह दंपत्ति परमानंदपुर में एक स्कूल चलाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि बूथ क्रमांक-226 के बूथ क्रमांक-95 और बूथ क्रमांक-227 के बूथ क्रमांक-67 पर बीएलओ दुलारचंद ऋषिदेव का नाम भी दर्ज है।

जांच में पता चला है कि मतदान केंद्र क्रमांक 226 की ड्राफ्ट सूची में चार मृतकों और 15 विवाहित महिलाओं के अलावा चार लोगों के नाम अलग-अलग क्रमांक पर दर्ज हैं, जिनके लिए अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) भी जारी किए गए हैं। वहीं, मतदान केंद्र क्रमांक 227 में दो मृतकों, 11 विवाहित महिलाओं और दो पुरुषों के नाम अलग-अलग क्रमांक पर दर्ज हैं। इसके अलावा, एक ही मकान में तीन अलग-अलग धर्मों के लोगों के नाम भी दर्ज हैं।

ड्राफ्ट सूची में इन मृतकों के नाम दर्ज

1 अगस्त को प्रकाशित ड्राफ्ट सूची के अनुसार, मतदान केंद्र संख्या 226 और 227 की जाँच के दौरान कई अनियमितताएँ सामने आई हैं। क्रम संख्या 822, मकान संख्या 227, ई-पीआईसी संख्या -KJX1394279 की मतदाता चंद्रिका देवी (पति रंजन मंडल) की मृत्यु वर्ष 2020 में ही हो गई थी। मतदाता दयाजी देवी (पति बैजनाथ सरदार) क्रमांक 270, मकान संख्या 81, EPIC KJX1394816 की मृत्यु वर्ष 2020 में हुई।

इसी प्रकार, मतदाता गीता देवी (पति ब्रह्मदेव कामत) क्रमांक 697, मकान संख्या 186, EPIC SAJ-0524520 की मृत्यु वर्ष 2024 में हुई। मतदाता राजेंद्र सरदार (पिता बंदेलाल सरदार) क्रमांक 377, मकान संख्या 110, EPIC संख्या-SAJ0843888 की मृत्यु जून 2025 में हुई। उनकी मृत्यु के बाद सभी नामों के विशेष पुनरीक्षण प्रपत्र जमा किए गए और सभी के नाम प्रारूप सूची में प्रकाशित किए गए।

26 विवाहित बेटियों ने भी मतदाता सूची में अपना नाम आरक्षित करवाया

इसी प्रकार, गाँव की विवाहित बेटियों ने भी अपने ससुराल के साथ-साथ अपने मायके में भी विशेष पुनरीक्षण प्रपत्र भरकर अपना नाम आरक्षित रखने में सफलता प्राप्त की है। उदाहरण के लिए, मतदाता रिंकी कुमारी (43) पिता राजेंद्र सिंह, क्रमांक-939, मकान संख्या-10, EPIC संख्या-KJX 1400415, मतदाता ऋचा कुमारी (26) पिता सदानंद मंडल, क्रमांक-439, मकान संख्या-125, EPIC संख्या SAJ 2047421, तथा उनकी 26 पुत्रियाँ अपने मायके की मतदाता हैं।

एक मतदाता का नाम दो स्थानों पर

मतदाता राजा कुमार पिता उमेश साह, क्रमांक-62, मकान संख्या-38, EPIC संख्या-SAJ 2634129, का नाम क्रमांक-65, मकान संख्या-38, EPIC संख्या-SAJ 2782621 पर दर्ज है। इसी प्रकार, मतदाता, क्रमांक-693, मकान संख्या-185, EPIC संख्या-SAJ 1481662, का नाम क्रमांक-432, मकान संख्या-124, EPIC संख्या-KJX1402726 पर दर्ज है। इस तरह एक दर्जन से ज़्यादा मतदाताओं के नाम अलग-अलग सीरियल नंबर और अलग-अलग एपिक नंबर पर दर्ज हैं।

कुमारखंड, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ, प्रियदर्शी राजेश पिरत ने कहा कि मतदाताओं को दावा और आपत्ति के लिए समय दिया गया है। अगर किसी मतदाता का नाम पुनरीक्षण सूची में गलत, मृत, फरार, विवाहित पुत्री या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम मिलता है, तो कोई भी व्यक्ति उसके ख़िलाफ़ आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्ति के बाद ऐसे मतदाता का नाम अंतिम मतदाता सूची में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : ट्रंप ने भारत को दी गुड न्यूज! सोने के आयात पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ, जानिए क्यों लिया ये फैसला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल