Bihar : 35 का दूल्हा और 12 साल की दुल्हन, मां-बाप ने जबरन कराई शादी; फिर पहुंची पुलिस

Bihar : बिहार के पूर्णिया जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां, एक 12 वर्षीय बालिका का विवाह 35 वर्षीय युवक से कर दिया गया था। यह घटना श्रीनगर प्रखंड के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र की है, जहां 7 जनवरी को बालिका की शादी हुई थी।

मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए। बालिका को उसके ससुराल से खोजना शुरू किया गया और आखिरकार उसे कटिहार जिले के मकईपुर गांव से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसकी आवश्यक संरक्षण, पुनर्वास और शिक्षा का प्रबंध किया गया।

ये विवाह बालिका के माता-पिता द्वारा जबरन कराई गई थी। बालिका के माता-पिता ने 35 वर्षीय टिंकु कुमार से उसकी शादी कराई थी, जो कि बालिका की उम्र के हिसाब से पूरी तरह अनुचित और गैरकानूनी था।

संदेश मिलते ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लिया और बालिका की तुरंत रेस्क्यू के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में जिला हब के जिला मिशन समन्वयक, वन स्टाप सेंटर के केंद्र प्रशासक, संबंधित थाना के अधिकारी, और जिला परियोजना प्रबंधक एवं महिला विकास निगम के सदस्य शामिल थे।

टीम ने बालिका को खोजकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई से पता चलता है कि जिला प्रशासन बालिका की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के प्रति पूरी तरह जागरूक और सतर्क है।

यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें