Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar सलमान की मस्ती, हर्ष के जोक्स और आवेज का शॉकिंग एलिमिनेशन!

New Delhi : बिग बॉस 19’ ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड धमाल और मस्ती से भरपूर रहने वाला है। शो के लेटेस्ट प्रोमो ने ही दर्शकों की बेसब्री बढ़ा दी है। इस बार मंच पर बॉलीवुड सितारों से लेकर कॉमेडी और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम नजर आने वाले हैं।

वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की एंट्री
इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का प्रमोशन करने पहुंचे। तीनों ने सलमान खान के साथ फिल्म के टाइटल ट्रैक पर स्टेज पर धमाकेदार डांस किया। लेकिन सलमान कहां पीछे हटने वाले थे! उन्होंने मस्ती-मजाक करते हुए तीनों के डांस मूव्स की खिंचाई कर दी। सलमान ने कहा आपका जो कोरियोग्राफर है, उसने हुनर देखकर ये स्टेप्स दिए हैं? इससे ज्यादा तो मैं भी नाच लेता हूं। यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।

मनीष पॉल और शायरी का तड़का
लंबे समय बाद ‘बिग बॉस’ के मंच पर नजर आए मनीष पॉल ने अपनी शानदार शायरी से कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों लिया। वरुण धवन और मनीष ने घरवालों को टास्क दिया कि वे शायरी के जरिए एक-दूसरे को तीखे जवाब दें। इस दौरान अमल मलिक, नेहल, प्रणित और आवेज दरबार पर मजेदार शायरी बनाई गई। वहीं मृदुल तिवारी और तान्या मित्तल के बीच भी शायरी वार देखने को मिला, जिसने पूरे माहौल को मजेदार बना दिया।

हर्ष गुजराल का जोक बना शोस्टॉपर
कॉमेडियन हर्ष गुजराल की एंट्री ने शो में जबरदस्त मजा डाल दिया। उन्होंने तान्या मित्तल पर ऐसा मजेदार जोक सुनाया कि सब हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। हर्ष बोले मेरी मां मिस इंडिया रह चुकी हैं, मेरी तीन बहनें मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं… तभी अभिषेक मल्हन बीच में टोकते हैं और कहते हैं भाई कितना फेंकोगे? इस पर हर्ष जवाब देते हैं मैं कितना भी फेंक लूं, पर तान्या मित्तल से ज्यादा नहीं फेंक सकता। इस पंच लाइन पर खुद सलमान खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

आवेज दरबार हुए एलिमिनेट
‘वीकेंड का वार’ में जहां मस्ती और हंसी का तड़का देखने को मिला, वहीं एक शॉकिंग ट्विस्ट भी सामने आया। खबर है कि आवेज दरबार शो से एलिमिनेट हो गए हैं। उन्हें कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर होना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि 27 सितंबर के ‘वीकेंड का वार’ में आवेज की भाभी गौहर खान ने भी शो में एंट्री की थी और उनके गेम को लेकर कई अहम बातें कहीं थीं।

कुल मिलाकर…
इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, शायरी और शॉकिंग मोमेंट्स से भरपूर रहेगा। दर्शकों को एक तरफ सलमान की मजेदार खिंचाई देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर एलिमिनेशन का सस्पेंस भी शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें