आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: भारत को झटका, इंग्लैंड दूसरे नंबर पर पहुंचा

आईसीसी ने साल 2025 की नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं, इंग्लैंड ने दो पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। यह रैंकिंग खास है क्योंकि इसमें पूरे साल के प्रदर्शन का आकलन किया गया है, न कि केवल हालिया मैचों का।

ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1 टेस्ट टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 126 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जगह बना ली है, जो जून में खेला जाएगा। उनका सालभर का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है।

इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी

इंग्लैंड ने दो स्थान ऊपर चढ़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उनकी रेटिंग अब 113 है। भले ही इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन उतना शानदार न रहा हो, लेकिन सालभर के आंकड़े उसके पक्ष में गए हैं।

साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर खिसका

साउथ अफ्रीका को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उनकी रेटिंग 111 है। इससे पहले टीम दूसरे पायदान पर थी।

भारत चौथे स्थान पर फिसला

भारतीय टीम को भी एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। अब टीम चौथे स्थान पर है और उसकी रेटिंग 105 रह गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रेटिंग का फासला 6 अंकों का है, जिसे भरना आसान नहीं होगा।

भारत-इंग्लैंड सीरीज से हो सकता है बदलाव

जून के अंत में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारत को अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड की 113 रेटिंग की बराबरी करना आसान नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें