
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा के आतंकी करनवीर को गिरफ्तार किया है. करनवीर पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड अटैक का आरोपी है. इस थाने पर इसी साल सात अप्रैल को हमला किया गया था. करनवीर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इसी महीने की 23 तारीख को दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान आकाशदीप के रूप में की गई थी.
आकाशदीप को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के बटाला के किला लाल सिंह थाने में ग्रेनेड से हमले का आरोपी है. आकाशदीप पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है, डीसीपी अमित कौशिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दैनिक भास्कर संवाददाता अफशा खान से बात करते हुए बताया किस प्रकार से आतंकी करणवीर की पकड़ की गई.