
नई दिल्ल : पुलिस की अपराध शाखा ने एक बड़े ऑपरेशन में बिहार के औरंगाबाद में हुए पूर्व मुखिया संजय सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर और खूंखार गैंगस्टर राहुल सिंह राजपूत को दिल्ली के केशवपुरम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अपराध शाखा की एनआर-II टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से की।
राहुल पर हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, NDPS एक्ट, शस्त्र अधिनियम और यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 31 मामलों में संलिप्तता है। वह लंबे समय से फरार था और उस पर गैर-जमानती वारंट NBW भी जारी किया गया था।
ऑपरेशन की बड़ी बातें
- साजिश के तहत की गई थी मुखिया की हत्या 30 नवंबर 2024 को बिहार के औरंगाबाद ज़िले के ग्राम माली थाना क्षेत्र में राजनीतिक दुश्मनी के चलते मुखिया पद के उम्मीदवार संजय सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन मुख्य शूटर राहुल फरार चल रहा था।
- बिहार पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली अपराध शाखा सक्रिय हुई और प्रेमबाड़ी पुल के पास जाल बिछाकर अपराधी को पकड़ा गया।
पूछताछ में खुलासे
39 वर्षीय राहुल सिंह राजपूत उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है। 12वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ने के बाद वह NDPS माफिया से जुड़ गया और फिर एक के बाद एक हत्या, लूट और जबरन वसूली के मामलों में लिप्त होता चला गया।
राहुल को जेल में राकेश गिरी नामक एक अपराधी से संपर्क मिला, जिसने उसे बिहार में मुखिया हत्या की साजिश में शामिल किया।
गिरफ्तारी टीम
इस सफलता का श्रेय एसीपी नरेंद्र बेनीवाल, निरीक्षक संदीप स्वामी और उनकी टीम को जाता है, जिसमें SI पंकज सरोहा, SI प्रदीप दहिया समेत प्रधान सिपाही राज आर्यन, जिन्होंने अहम खुफिया जानकारी दी, शामिल थे।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/