‘हेरा फेरी’ के मेकर्स का बड़ा बयान, क्या फिल्म होगी फिर से रिलीज ?

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की सुपरहिट और कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के हर कोई प्रशंसक है। भले ही इस फिल्म को 2000 में रिलीज हुए 25 साल हो गए हों, लेकिन दर्शकों के मन में आज भी इस फिल्म की यादें ताजा हैं। जहां इस समय कई फिल्में दोबारा रिलीज हो रही हैं, तो वहीं चर्चा है कि ‘हेराफेरी’ भी रिलीज होगी।

दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट करने वाली फिल्म ‘हेराफेरी’ के दोबारा रिलीज होने के सवाल पर निर्माता फिरोज ए. नाडियाडवाला ने कहा, “मैं यह फैसला अकेले नहीं ले सकता। हालांकि, कागजों पर मैं फिल्म का असली मालिक हूं, लेकिन नैतिक रूप से अक्षय, परेशजी और सुनील का भी इस फिल्म पर बराबर का अधिकार है। इसलिए हम मिलकर यह फैसला करेंगे।”

फिरोज नाडियाडवाला ने मुस्कुराते हुए कहा कि इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि फिल्म को फिर से रिलीज किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि फिल्म दोबारा रिलीज होगी तो यह बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी।

‘हेरा फेरी’ के बाद 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ आई, आज भी फिल्म के मीम्स और डायलॉग वायरल होते रहते हैं। अब फिल्म का तीसरा भाग हेरा फेरी-3 भी आने वाली है। फिल्म की शूटिंग अगले कुछ महीनों में शुरू होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

परिजनों ने कहा – ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब