
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का इस महीने पाकिस्तान दौरा तय है, लेकिन हालात के मद्देनज़र यह दौरा अधर में लटक गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में भले ही युद्धविराम हुआ हो और दोनों देशों के बीच तनाव कुछ हद तक कम हुआ हो, लेकिन पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
हाल ही में पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को भी अचानक रोकना पड़ा। युद्ध जैसे हालातों के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा, जिससे क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों की चिंता बढ़ गई है। इस बीच, इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
बांग्लादेश बोर्ड की प्राथमिकता पर सुरक्षा
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इसी महीने के अंत में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश की टीम 21 मई को पाकिस्तान पहुंचने वाली थी। हालांकि, बदले हालात के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कहा है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक दौरे को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया जाएगा।
PSL भी अधर में लटका
बांग्लादेश के दो खिलाड़ी – रिशाद हुसैन और नाहिद राणा – PSL में खेल रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होते ही वे वापस अपने देश लौट चुके हैं। पहले यह कहा गया था कि PSL के बचे हुए मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे, मगर यूएई ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। अब टूर्नामेंट का भविष्य भी असमंजस में है।
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि युद्धविराम के बाद पाकिस्तान के हालात कितनी तेजी से सुधरते हैं और क्या बांग्लादेश की टीम वहां खेलने के लिए तैयार होती है।
यह भी पढ़ें: Ice Cream Recipe : बाजार की कैमिकल वाली नहीं, घर बनाएं हेल्दी आईस्क्रीम