बड़ा खुलासा : नेताओं संग फोटो और PMO कार्ड ! चैतन्यानंद ऐसे रचता था भ्रम का जाल

नई दिल्ली:  बाबा चैतन्यानंद के काले कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं. उसके नए-नए फर्जीवाड़े लोगों को चौंका रहे हैं. खुद को दुनिया के सामने रसूखदार साबित करने के लिए उसने न सिर्फ संयुक्त राष्ट्र की नकली नंबर प्लेट (39 यूएन 1) अपनी लग्जरी कार पर लगाई. बल्कि और भी बड़े कारनामे किए, जिनकी पोल अब खुल गई है. बाबा की अब जमकर फजीहत हो रही है. 

बाबा के पास से प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी पहचान पत्र मिला है, जिसमें बाबा ने खुद को प्राइम मिनिस्टर एडवाइजरी काउंसिल ऑफ एजुकेशन का मेंबर बताया है.  चैतन्यानंद का फर्जीवाड़ा यहीं नहीं रुका, उसने फरीदाबाद के मानव रचना स्कूल को लेटर लिखकर  खुद को मिनिस्टर ऑफ स्टेट बताया.

Latest and Breaking News on NDTV

बाबा की बड़े-बड़े नेताओं संग कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो पूरी तरह से फर्जी हैं और फोटोशॉप करके बनाई गई हैं. इन तस्वीरों में चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी सीएम योगी के साथ उनकी बराबर वाली कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है.इस फोटो को उसने सीएम योगी और बाबा रामदेव की असली फोटो से फर्जी तरीके से बनाया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं दूसरी तस्वीर में वह सीएम योगी और बाबा रामदेव के साथ खड़ा है. इस तस्वीर को उसने बाबा रामदेव के साथ किसी अन्य की तस्वीर को फोटोशॉप कर बनाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं तीसरी तस्वीर में वह सीएम सिद्धारमैया के साथ बातचीत करता दिखाई दे रहा है.तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे दोनों बहुत करीबी हैं और किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि ये तस्वीर भी फर्जी है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि ये सभी तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी हैं, जिनको उसने फोटोशॉप की मदद से टशन दिखाने के लिए बनवाया है, ताकि लोगों के बीच उसका महौल बना रहे. आश्रम के छात्र भी सोचें कि बाबा तो बहुत ही हाई प्रोफाइल है और बड़े-बड़े लोगों के साथ उसका उठना-बैठना है. इन फर्जी कार्यों के जरिए बाबा अपना रसूख लोगों के बीच बनाए रखना चाहता था. लेकिन अब उसकी पोल खुल गई है. एक-एक कर बाबा का हर फर्जीवाड़ा लोगों के सामने आ रहा है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें