
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला कारों की लोकप्रियता अब उनके अपने ही देश, अमेरिका में घटने लगी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने यह खुलासा किया कि जनवरी और फरवरी 2025 में टेस्ला की कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई है, और अब ब्रांड के प्रति अमेरिकी जनता की घटती दिलचस्पी का भी पता चला है।
सर्वे से हुआ बड़ा खुलासा
याहू न्यूज द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि दो-तिहाई अमेरिकी (67%) अब टेस्ला खरीदने या लीज पर लेने पर विचार नहीं कर रहे हैं। यह सर्वे 20 से 24 मार्च के बीच 1,677 अमेरिकी वयस्कों पर किया गया था। सर्वे के अनुसार, करीब 56% अमेरिकी मस्क को टेस्ला न खरीदने का कारण मानते हैं। इनमें से 30% का कहना है कि मस्क उनके फैसले का मुख्य कारण हैं, जबकि 26% का मानना है कि वह एक अहम वजह हैं।
मस्क की लोकप्रियता में गिरावट
एलन मस्क की लोकप्रियता नवंबर 2024 से लगातार गिर रही है, और इसकी वजह उनकी दक्षिणपंथी विचारधारा को माना जा रहा है। मस्क, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के मालिक हैं, पर आरोप है कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जिताने के लिए ‘X’ को दक्षिणपंथी विचारधारा की ओर मोड़ दिया और चुनाव प्रचार में करीब 250 मिलियन डॉलर खर्च किए। इस वजह से उनकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है।
सर्वे में मस्क की छवि को लेकर बड़ा बदलाव
नए सर्वे के मुताबिक, अब केवल 39% अमेरिकी मस्क को पसंद करते हैं, जबकि 55% लोग उनके खिलाफ हैं। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा अलग था, जब 49% लोग मस्क के पक्ष में थे और 39% उनके खिलाफ थे। इसके अलावा, 54% अमेरिकियों का मानना है कि मस्क का ट्रंप पर ‘बहुत ज्यादा प्रभाव’ है, जो नवंबर में 39% था। वहीं, सिर्फ 30% लोगों को लगता है कि उनका प्रभाव ‘उचित’ है, जबकि पहले यह आंकड़ा 36% था।
#TeslaTakedown विरोध और टेस्ला की छवि पर असर
मस्क की घटती लोकप्रियता का असर उनकी कंपनी टेस्ला पर भी पड़ा है। #TeslaTakedown जैसे विरोध प्रदर्शन टेस्ला की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब केवल 2% अमेरिकी टेस्ला के मालिक हैं और 18% भविष्य में इसे खरीदने पर विचार कर सकते हैं। सर्वे से यह भी सामने आया कि 49% अमेरिकी अब टेस्ला को नकारात्मक रूप से देखते हैं, जबकि 37% की राय सकारात्मक है।
राजनीतिक विभाजन और टेस्ला की बिक्री
सर्वे के अनुसार, 27% रिपब्लिकन, 19% निर्दलीय और 8% डेमोक्रेट ही टेस्ला खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि टेस्ला की लोकप्रियता राजनीतिक रुझानों से भी प्रभावित हो रही है।