
किक्रेट खेलते-खेलते बन बैठे अपराधी, चारों आरोपी आपस में दोस्त
असलहे के बल पर अगवा कर मांगी गई थी विडियो कॉल पर एक करोड़ की फिरौती
दो नंबर की रकम को हवाला के जरिए एक नंबर में बदलने का देते थे लालच
इंस्टाग्राम पर सांई हवाला कंपनी के नाम से बना रखा था प्रोफाइल पेज
गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अभी पकड़ से दूर, तलाश जारी
सरोजनी नगर पुलिस और दक्षिण जोन की सर्विलांस सेल को मिली सफलता
लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में हवाला रैकेट गिरोह ने बेगलूरू निवासी को राजधानी बुलाकर उसका अपहरण कर लिया जिसके साथ एक और युवक था जिसे हवाला की रकम में कमीशन का लालच देकर बुलाया था। जालसाजों ने परिजनों से वाट्सएप पर विडियो कॉल कर एक करोड़ की फिरौती मांगी। परिजनों राजधानी पुलिस से तुरंत सम्पर्क किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत के निर्देशन में एसीपी विकास पांडे की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के नेतृत्व में जोन की सर्विलांस सेल टीम एक्टिव हुई जिसका नतीजा ये रहा की तीन शातिरों को दबोच कर दोनों बंधकों को सकुशल मुक्त करा लिया गया। आरोपियों के पास से 32 की देशी पिस्टल, कारतूस, कार, और मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

क्या था पूरा मामला
बताते चलें कि मंजूनाथ निवासी बेगलूरू 22 मार्च को पत्नी रेखा से काम के सिलसिले में राजधानी लखनऊ आने की बात बोलकर इंडिगो की फ्लाइट से आए और गोमती नगर में मौजूद होटल मैरिएट में पहुंचकर पत्नी को फोन कर पहुंचने की खबर दी। लेकिन कुछ ही घंटो बाद उनके दोस्त लोहित बीजी के पास अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई और कहां गया की मंजूनाथ का अपहरण हो गया और एक करोड़ की फिरौती मांगी ।
पुलिस टीम ने पारा क्षेत्र से तीन शातिरों को दबोच कर दोनों बंधकों को छुड़ाया
घटना की खबर मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस और दक्षिण जोन की सर्विलांस सेल ने एयरपोर्ट से निकलने के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया तो पीड़ित की लोकेशन पारा थाना क्षेत्र में मिली जिसके मौके पर पहुंचकर टीम ने मंजूनाथ और कानपुर के रहने वाले सैयद असर को छुड़ाया और मौके से आकाश यादव पुत्र रामू यादव,प्रदीप पाल पुत्र मातादीन, आदर्श दुबे पुत्र अनंत कुमार को हिरासत में लेकर देशी पिस्टल, कारतूस, कार, मोबाइल बरामद कर लिया गिरोह का मास्टरमाइंड विवेक यादव फरार जिसकी तलाश में टीमें जुटी।
पूछताछ में तीनों शातिरों ने क्यों बोला
शातिर इंस्टाग्राम पर साई हवाला ट्रेडर्स के नाम से पेज बनाकर लोगों को फर्जी नंबरों से फोन कर बातचीत करते और कहते की दो नंबर का पैसा हवाला के जरिए एक नंबर में करते है, जब लोग विश्वास में आ जाते तो अपने द्वारा बताए खाते में पैसे डलवा कर दस परसेंट कमीशन का लालच देते जिसके जो बातों में आ जाता उसे फोन कर अपने बताए पते पर बुलाते और बिना नंबर की गाड़ी में बैठकर असलहा दिखाकर फिरौती मांगते पैसे मिलने के बाद उसे छोड़ देते।
डीसीपी के अनुसार अपहरण करने वाले युवकों को दबोचा गया जिन के पास से असलहा समेत अन्य सामान मिला चारों आपस में दोस्त है, जिसमें गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ से दूर जिसकी तलाश में टीमें जुटी हुई मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल के साथ साइबर फ्रॉड के एंगल से भी जांच जारी जिसमें सामने आया की पीड़िता की भूमिका संदिग्ध दिख रही क्योंकि वो दो हफ्ते पहले भी राजधानी आया था। आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।