
भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत बलुआ गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। गांव का यही एक रास्ता है जो जी एम मार्ग को जोड़ता है। गांव के लोग प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर भिटौली , परतावल, महाराजगंज, गोरखपुर आदि शहरों को अपने जरूरी काम से निकलते हैं।
रास्ता खराब होने के कारण राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी रास्ते के बीचों-बीच में बना नाली पूरी तरह से खुला हुआ है। इसमें कई बार राहगीर गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। यह रास्ता रास्ता पिछले कार्यकाल में पंचायत निधि से 4 वर्ष पूर्व बना था।
लेकिन 4 साल में ही इस सड़क की गिट्टियां पूरी तरह से उखड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। गांव के जुबेर खान, नवाबुल्लाह खान, अमेरिका प्रसाद, सोनू, अमित, रहमत अली आदि लोगों ने शीघ्र ही इस सड़क के निर्माण की मांग की।











