झांसी में लाउडस्पीकर हटाने के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • शहर क्षेत्र में मस्जिदों से हटाए गए मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर
  • शहर कोतवाली और नवाबाद थानाक्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर हटवाए लाउडस्पीकर
  • कोर्ट के आदेश का योगी सरकार ने अभियान चलाकर कराया पालन

झांसी। योगी सरकार न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों से मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने के लिए निरन्तर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को झांसी के शहर कोतवाली और नवाबाद थानाक्षेत्रों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक मस्जिदों से मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया।

कार्रवाई के दौरान झांसी शहर के कुरैश नगर स्थित मदीना मस्जिद सहित 12 धार्मिक स्थलों पर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। कार्रवाई करने से पहले पुलिस की टीम ने शहर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। जिन स्थानों पर नियमों के विपरीत तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर पाए गए, उन्हें उतरवा दिए गए।

सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि कई धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा निर्धारित मानक से ज्यादा पाई गई थी। उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संबंधित धार्मिक स्थलों के जो धर्मगुरु हैं, उनसे समन्वय स्थापित करके लाउडस्पीकरों को हटाया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर क्षेत्र में दर्जन भर स्थलों पर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई कराई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर