पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सपा नेता गैंगस्टर रजा मोहम्मद का 3 करोड़ का आलीशान मकान कुर्क

फतेहपुर । जनपद में माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सपा नेता गैंगस्टर रजा मोहम्मद की तीन करोड़ से ऊपर की लागत से बने मकान को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है। जनपद फतेहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का कुख्यात गैंगस्टर व सपा नेता रजा मोहम्मद की जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन करोड़ से ऊपर की कीमत का पनी मुहल्ला स्थित मकान कुर्क किया गया है।

एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर स्थित मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करते जब्त किया है। पिछले माह भी हिस्ट्रीशीटर रजा मोहम्मद की दो करोड़ से ऊपर की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया था जबकि लगभग छह माह पूर्व करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की थी।

रजा मोहम्मद के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या के प्रयास, 7 सीएलए एक्ट समेत 24 मुकदमें दर्ज हैं। जो लगभग तीन दशक से अपराध के क्षेत्र में सक्रिय था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर