पुलिस का बड़ा एक्शन: गैंगस्टर राजीव, सुनीता और नाजिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त

गाजियाबाद: शासन के निर्देश और पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश के बाद गैंगस्टर बदमाशों की आफत आ गई है। इसके अंतर्गत कमिश्नरेट पुलिस गैंगस्टर बदमाशों की संपत्तियों को जब्त करने का कार्य कर रही है। इसी कारण बदमाशों में हड़कंप का माहौल भी देखा जा रहा है।

कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के अनुसार, शासन के आदेश पर गैंगस्टर मामलों में बदमाशों की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई जारी है।

पूर्व में महिला गैंगस्टर नाजिया अख्तर की ढाई करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। वहीं, मधुबन बापूधाम पुलिस ने 3 करोड़ 10 लाख रुपये का मकान, 10 लाख रुपये की कार और अन्य संपत्तियां सील की हैं। यह कार्रवाई थाना कविनगर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई है।

24 जुलाई 2025 को न्यायालय से जब्ती की अनुमति मिलने के बाद पुलिस टीम ने इन संपत्तियों को जब्त किया।

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी राजीव कुमार चौहान, सुनीता चौहान और नाजिया अख्तर की कुल 3 करोड़ 10 लाख रुपये की चल/अचल संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है।

पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला


8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल