
जम्मू-कश्मीर: लगातार भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई दिनों से रुकी माता वैष्णो देवी यात्रा आज से फिर शुरू हो सकती है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि बुधवार से यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी, बशर्ते मौसम की स्थिति अनुकूल रहे।
श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत
बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा रोकने से हजारों श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। बोर्ड के इस फैसले से उन भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी जो कई दिनों से यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।
सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
श्राइन बोर्ड ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मौसम में सुधार के बाद सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही भक्तों से अपील की गई है कि यात्रा पर निकलने से पहले बोर्ड के आधिकारिक चैनलों से ताज़ा अपडेट जरूर ले लें।
पहले भी टल चुकी थी यात्रा
14 सितंबर को यात्रा फिर शुरू करने का ऐलान किया गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते फैसला टालना पड़ा। इस देरी से नाराज कुछ श्रद्धालुओं ने सुरक्षा घेरे को तोड़ने की भी कोशिश की थी।
26 अगस्त का बड़ा हादसा
याद दिला दें कि 26 अगस्त को भूस्खलन की बड़ी घटना के बाद यात्रा रोक दी गई थी। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।















