30 जुलाई को शिक्षा पर बड़ी बैठक, राज्यपाल और सीएम रहेंगे मौजूद

देहरादून : उत्तराखंड में शिक्षा की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न विषयों को लेकर आगामी 30 जुलाई को एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल सती ने बताया कि उत्तराखंड में जितनी भी एजेंसियां कम कर रही हैं उनके CSR फंड से उत्तराखंड के स्कूलों सुसज्जित करने और अच्छे विद्यालय के निर्माण के लिए उनसे उम्मीद कर रहे हैं। आपको बता दें कि CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड का उपयोग करके, स्कूल कई तरह से लाभान्वित हो सकते हैं, जैसे कि बुनियादी ढांचे का विकास, छात्रवृत्ति, शिक्षक प्रशिक्षण, और शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए इनका बेहतर उपयोग हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें