कन्नौज में बड़ी वारदात : साधु बनकर बदमाशों ने दिनदहाड़े ढाबा संचालक से लूटे 85 हजार

[ मौके पर लगी भीड़ और मौजूद पुलिस ]

  • मंदिर में पूजा के दौरान हुई घटना
  • चार पहिया वाहन में बैठकर भागे बदमाश

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफियापुर के निकट एक मंदिर में पूजा के दौरान ढाबा संचालक से साधु भेषधारी बदमाश ने पच्चासी हजार की नगदी लूट ली और चार पहिया वाहन में सवार होकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं लग सका।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलपई निवासी रक्षपाल का ग्राम सफियापुर में जीटी रोड के किनारे ढाबा है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन की बात सुबह गांव से नहा धोकर आया और सफियापुर के निकट स्थित शिव मंदिर में वह बाहर बाइक खड़ी करके पूजा अर्चना करने गया इस दौरान साधु भेषधारी बदमाश ने उसे पीछे से दबोच लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। और अंदर पहने अंडरवियर की जेब में रखे पच्चासी हजार रुपए लूट लिये और मंदिर से कुछ दूरी खड़ी कार में सवार होकर छिबरामऊ की ओर भाग गए।

रक्षपाल ने बताया कि रात में ढाबा खुला रहने के कारण वह दोपहर में सो कर उठता है और इसके बाद गांव जाकर नहा धोकर कई मंदिरों में पूजा करने जाता है। मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे वह सफियापुर मंदिर में गया था की साधू भेषधारी बदमाशों ने पच्चासी हजार की नगदी लूट ली। यह रुपए किराना व्यापारी को देने के लिए लाया था।

जीटी रोड किनारे मंदिर के पास इस घटना के हो जाने से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना पाकर यूपी 112 पुलिस पहुंच गई और घटना की छानबीन शुरू कर दी। रक्षपाल के मुताबिक बदमाश साल ओढ़े हुए था और उसके बड़े-बड़े बाल थे। उसके अन्य साथी चार पहिया वाहन में बैठे थे जो छिबरामऊ की ओर भाग गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर