
गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की उसके ही पति ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे टेटुआ टाड़ की है । मृतका का नाम सुषमा कुमारी है जो टेटुआ पंचायत की विकास मित्र थीं। इस पूरी वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया गया है।
दरअसल , घटना के बाद परिजन और ग्रामीण जख्मी सुषमा को उसी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।