बिहार में बड़ा कांड : जीतन राम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या, पति फरार

गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की उसके ही पति ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे टेटुआ टाड़ की है । मृतका का नाम सुषमा कुमारी है जो टेटुआ पंचायत की विकास मित्र थीं। इस पूरी वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया गया है।

दरअसल , घटना के बाद परिजन और ग्रामीण जख्मी सुषमा को उसी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर