बड़ा खेल : रिटायर्ड खाकीधारी की छत्रछाया में चल रहा भूमाफियाओं का नेक्सस !

– फतेहपुर में भूमाफियाओं का बड़ा खेल, शत्रु संपत्ति पर किया कब्जा !

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में भूमाफियाओं का बड़ा गिरोह एक बार फिर सक्रिय है। बताया जा रहा है कि पहले यह पूरा नेटवर्क रजा मोहम्मद के इर्द-गिर्द चलता था, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई के बाद अब कई नए चेहरे इस जगह को भरने में जुटे हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम एक रिटायर्ड खाकीधारी का सामने आ रहा है, जिसे फतेहपुर का “कानपुर मॉडल वाला” अखिलेश दुबे कहा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ये इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से रिटायर्ड है और अब पूरे शहर के भूमाफिया नेटवर्क को कंट्रोल करता है। बताया जा रहा है कि कोतवाली समेत कई थानों के दरोगा तक उससे फर्द लिखवाते हैं। पुलिस और राजस्व विभाग में उसकी गहरी पकड़ होने के चलते कोई भी मामला “ले देकर” आसानी से निपटा लेता है।

– जहानाबाद से अगवा संपत्ति के मालिक की बरामदगी से खुला राज !

जहानाबाद इलाके में इस गैंग ने हाल ही में एक संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति को अगवा कर लिया था। एसओजी ने उसे बिंदकी बस स्टॉप के पास एक नर्सिंग होम से बरामद किया है। अंदरखाने से चर्चा है कि एक स्पेशल विंग का दरोगा खुद इस गैंग का हिस्सा बनकर मामले को रफा-दफा कराने का दबाव बना रहा है।

– राजस्वकर्मियों से सांठगांठ कर शत्रु संपत्ति पर किया कब्जा

जमीन की कहानी भी उतनी ही चौंकाने वाली है। सूत्रों का कहना है कि यह संपत्ति शत्रु संपत्ति (Enemy Property) है, जिसे भूमाफियाओं ने राजस्व विभाग के कुछ कर्मियों की मदद से अपने नाम करा लिया। अब मामला फंसने के बाद सिफारिश और दबाव का खेल शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि इस गैंग के कई सदस्य सीधे सत्ता से जुड़े लोगों के नाम का सहारा लेकर अवैध कब्जों का कारोबार चला रहे हैं। भाजपा सरकार में इनकी जमीन खिसकी जरूर है, लेकिन पर्दे के पीछे से रसूखदार चेहरों के जरिए खेल जारी है। फिलहाल पूरे मामले की लिखित शिकायत शिकायतकर्ता आशुतोष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह तक पहुंच चुकी है। सूत्रों का दावा है कि अगर एसपी ने इस प्रकरण की तह तक जांच कराई, तो फतेहपुर में “दूसरा अखिलेश दुबे” का चेहरा भी सामने आ सकता है। मामले को लेकर सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी एसओजी को है अभी जांच चल रही है !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें