
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते हुए भारत और पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य प्रतिष्ठान तबाह कर दिए थे और इस बीच पाकिस्तान ने ड्रोन्स और मिसाइल के ज़रिए भारत पर हमला किया था जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया था। अब NDTV की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने रविवार को पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी के दौरान भारत के खिलाफ न्यूक्लियर क्षमता वाली शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने इस मिसाइल को अपने S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से बीच में ही रोक लिया था।