
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 अगस्त की बैठक में बॉम्बे हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस श्री चंद्रशेखर के नाम की सिफारिश की है। जस्टिस चंद्रशेखर फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के तौर पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी पैतृक अदालत झारखंड हाईकोर्ट है।
कॉलेजियम की इस बैठक की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने की, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें सबसे प्रमुख बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति रही।
बॉम्बे हाईकोर्ट के छह अतिरिक्त जज हुए स्थायी
कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के छह अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया। इन जजों के नाम हैं: जस्टिस संजय आनंदराव देशमुख, जस्टिस वृशाली विजय जोशी, जस्टिस अभय जयरामजी मंत्री, जस्टिस श्याम छगनलाल चांदक, जस्टिस नीरज प्रदीप धोटे और जस्टिस सोमशेखर सुंदरसन। इन नियुक्तियों से हाईकोर्ट की कार्यक्षमता में सुधार होने की उम्मीद है।
केरल हाईकोर्ट के तीन जज बने स्थायी
कॉलेजियम ने केरल हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की भी मंजूरी दी। इनमें जस्टिस जॉनसन जॉन, जस्टिस गोपीनाथन उन्नीथन गिरीश और जस्टिस चेल्लप्पन नादर प्रथीप कुमार शामिल हैं। इन नियुक्तियों से लंबित मामलों के निपटारे की गति तेज होने की संभावना है।
न्यायपालिका में पारदर्शिता और कार्यक्षमता पर जोर
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के ये निर्णय न्यायपालिका में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश और स्थायी जजों की नियुक्ति से संस्थान मजबूत होता है और आम नागरिकों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ती है। जस्टिस श्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में बॉम्बे हाईकोर्ट को अनुभवी मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है।