
ईसानगर-खीरी । लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील क्षेत्र में स्थित ईसानगर विकास खंड में दो नई नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। तहसील प्रशासन ने एक सप्ताह के सर्वे के बाद इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव के अनुसार, ईसानगर नगर पंचायत के लिए तीन गांवों और खमरिया नगर पंचायत के लिए आठ गांवों का एकीकरण किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार यह मांग अप्रैल 2022 से लंबित थी, जब स्थानीय निवासियों ने आईजीआरएस के माध्यम से खमरिया और ईसानगर को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने जुलाई 2022 में शासनादेश जारी कर तहसील से आख्या मांगी थी। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह मामला लटका रहा। इस दौरान तीन अनुस्मारक भी जारी किए गए।
वर्तमान जिला अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल की सक्रियता से 29 जनवरी को चौथे अनुस्मारक के बाद तहसील प्रशासन ने सर्वे कराया और 13 फरवरी को आख्या भेज दी। वर्तमान में 81 ग्राम पंचायतों वाले ईसानगर ब्लॉक का विभाजन होगा। इस कदम से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। खमरिया पंडित के निवासी निर्भय मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने इस कदम का स्वागत किया है और क्षेत्र के विकास के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया है।
किस नगर पंचायत में होंगे कौन गांव –
नगर पंचायत खमरिया में खमरिया पंडित, परेवा, हरदासपुर, समर्दाहरी, मटरिया, अल्लीपुर, महरिया और बसढ़िया शामिल होंगे। ईसानगर नगर पंचायत में ग्राम पंचायत ईसानगर, रायपुर ईसानगर और वीरसिंहपुर को शामिल किया गया है। प्रशासन के अनुसार इन गांवों को एकीकृत करने के बाद दोनों नगर पंचायतों की आबादी 20 हजार से अधिक हो जाएगी जो मानक के अनुरूप है।