
- झाँसी रेल मंडल का नया कीर्तिमान, भारतीय रेल में अब तक के न्यूनतम समय में कार्य पूर्ण
- समयबद्ध कार्य की मिसाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर बैलास्टलेस ट्रैक की सफल कमीशनिंग
Jhansi : यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुदृढ़ प्लेटफॉर्म सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर 672 मीटर लंबाई के बैलास्टलेस ट्रैक (BLT) का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर आज कमीशन कर दिया गया है। इस कार्य के साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या 3 से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा बैलास्टलेस ट्रैक पर प्रथम ट्रेन के परिचालन का अवलोकन किया गया।
यह कार्य 25 नवंबर 2025 को प्रारंभ किया गया था, जिसे भारतीय रेल में अब तक के न्यूनतम समय में पूर्ण करते हुए कुल 40 दिनों में संपन्न किया गया। इस दौरान 14 दिनों की अनिवार्य कंक्रीट क्योरिंग अवधि भी सुनिश्चित की गई, जबकि मूल योजना के अनुसार कार्य की अवधि 45 दिन निर्धारित थी। कार्य को चौबीसों घंटे तीन पालियों में निष्पादित किया गया।
इस परियोजना के अंतर्गत पुराने हो चुके वॉशेबल एप्रन को हटाकर आधुनिक बैलास्टलेस ट्रैक तकनीक का उपयोग किया गया, जो उच्च यातायात वाले प्लेटफॉर्म क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त मानी जाती है। कठोर कंक्रीट आधार पर आधारित यह प्रणाली पारंपरिक बैलास्ट ट्रैक की तुलना में अधिक टिकाऊ, स्वच्छ एवं परिचालन की दृष्टि से अधिक विश्वसनीय है, जिससे ट्रैक एवं प्लेटफॉर्म संरचना को लगभग 35 वर्षों तक दीर्घकालिक मजबूती एवं स्थिरता प्राप्त होगी।

कार्य के दौरान प्रमुख गतिविधियों में 1400 घन मीटर मलबे का निष्कासन, 600 घन मीटर सैंड फिलिंग एवं कंक्रीट बेस का निर्माण, 1120 स्लीपरों की फिटिंग, 700 घन मीटर एम-40 ग्रेड कंक्रीट की ढलाई तथा 680 मीटर प्लेटफॉर्म सतह की मरम्मत एवं पुनर्स्थापन का कार्य शामिल रहा। बैलास्टलेस ट्रैक के उपयोग से रखरखाव की आवश्यकता में उल्लेखनीय कमी आएगी, ट्रैक की ज्यामिति लंबे समय तक सटीक बनी रहेगी, जलभराव की समस्या नहीं होगी तथा प्लेटफॉर्म क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना अधिक सरल होगा। इससे यात्रियों की सुरक्षा, यात्रा की सुगमता तथा रेल परिचालन की विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग, संरचना एवं परिचालन विभागों के समन्वय से पूर्ण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बैलास्टलेस ट्रैक की कमीशनिंग से सुरक्षा, यात्री सुविधा एवं परिचालन दक्षता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक संजय जे. कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड एफ) गौरव, मंडल अभियंता मुख्यालय रविकांत नवीन, स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।













