
मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को ले जारी बस में आग लग गई. एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल T-1 पर यह घटना 12 से 1 बजे घटी. इंडिगो की यात्री बस जो यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक ले जाती है उस बस के अगले हिस्से में आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम ने मोर्चा संभाला ओर थोड़ी देर में आग बुझा दी गई. राहत की बात ये है कि इस बस में कोई सवार नहीं था. इस घटना का विमान सेवाओं पर कोई असर नहीं हुआ