
- पेड़ कटान व जर्जर भवनों को तोड़ने की शिकायत मंडलायुक्त से
गोंडा। गोंडा जिला पंचायत की जमीन पर मनकापुर की पुरानी तहसील चल रही थी जिसे 18 साल पहले नये भवन में कर दिया गया इसके बाद खाली पड़ी रही तो सपा सरकार में जमीन को हड़पने का प्रयाप्त हुआ तो मामला उच्च न्यायालय चला गया। गुरुवार को पुरानी तहसील में लगे पेड़ों को काटने व जर्जर भवन गिराने की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्यान निश्र ने मंडलायुक्त से मिलकर दिया और गोंडा व बहराइच की पुलिस टीम लगाकर जनहित में अवैध कब्जा रुकवाने की मांग की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्यान मिश्र ने बताया कि उक्त मनकापुर पुरानी तहसील की जमीन किराये पर थी और बराबर किराया जमा होता रहा लेकिन वर्ष 2012 से 2017 के बीच कब्जे का प्रयास हुआ जिसके लिए एसएलपी प ‘जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दाखिल हुई और इस प्रकरण की सुनवाई उच्च न्यायालय में 17 अप्रैल को होनी है जिस पर जहां पर पेड़ काटने व जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा है जो विधिक रूप तु गलत है मामला उच्च न्यायालय में लंबित है पते में जमीन पर दखल देना गलत है।