बड़ा एक्शन : गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों की सुविधा मामले में कमांडेंट समेत दो निलंबित

लखनऊ । 26वीं बटालियन पीएसी गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा व्यक्त की गई समस्याओं को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में कमांडेंट आनंद कुमार एवं प्लाटून कमांडर, आईटीसी प्रभारी संजय राय को शिथिल पर्यवेक्षक का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक (पीएससी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए महिला आरक्षण की गरिमा, निजता और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण, सुविधा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना विभाग के प्रमुख प्रतिबद्धता हैं।

उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय अधिकारियों से संवाद करने के बाद तकनीकी कर्म से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते अस्थाई रूप से चला आपूर्ति प्रभावित हुई थी। संबंधित समस्या का तुरंत समाधान कर लिया गया है। बाथरूम में कैमरा लगाने की बात पूरी तरह से निराधार तथ्यहीन है। साथ ही अनुशासनहीनता एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके प्रतीक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल सदन के बाहर राहुल अखिलेश ने काला कपड़ा लेकर किया प्रदर्शन बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर