राष्ट्र विरोधी पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई : 40 अकाउंट्स पर शिकंजा, 25 सलाखों के पीछे

लखनऊ । सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट कर अफवाह फैलाने के मामले में यूपी पुलिस ने 40 अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है। अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट की जा रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए यूपी पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की विशेष टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है। वे ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रख रहे हैं, जिनसे भ्रामक अफवाहें और अभद्र वीडियो व फोटो पोस्ट किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब तक कुल 40 अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उनके खिलाफ संबंधित जिलों में केस दर्ज किया गया है। 25 आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है। सभी 40 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने की कार्रवाई चल रही है।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोई भी व्यक्ति बिना तथ्यों की पुष्टि किए सोशल मीडिया पर ऐसी कोई सामग्री पोस्ट न करे, जिसके कारण समाज में अफवाहें फैलती हैं, जनता में भय व्याप्त होता है। भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे