हरदोई प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन से जुड़े आधा दर्जन वाहन सीज

हरदोई। माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन से पर्यावरण व राजस्व की क्षति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक वाहन को सीज कर सात लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।
जिला खान अधिकारी अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अरवल थाना क्षेत्र में अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अवैध खनन में कछौना थाना में बंद जेसीबी पर दो लाख रुपये का जुर्माना, एक डंपर पर 25 हजार का जुर्माना एवं एक डंपर पर 43 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खान अधिकारी ने कहा सण्डीला थाना क्षेत्र में मल्हेरा के पास अवैध खनन करते पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली पर 51 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगा है वहीं सुरसा थाना के रम्पुरा गांव निकट अवैध खनन में पकड़े गए दो ट्रैक्टर ट्रालियों पर 52 हजार रुपये एवं बेनीगंज थाना क्षेत्र में अहमापुर गांव के निकट अवैध खनन करते पाए गए चार ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी पर कुल तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें